Fashion

Sunday 15 January 2017

Unknown

जी-मेल से अब 10 जीबी अटैचमेंट करी How To Attach 10Gb File In Gmail BestIndiaTrick

जी-मेल यूजर अब 10 जीबी तक की फाइलों को अटैचमेंट के तौर पर भेज सकते हैं। अब तक जीमेल से 25 एमबी से ज्यादा का अटैचमेंट भेज पाना मुमकिन नहीं था।
- जो लोग 25 एमबी से ज्यादा का अटैचमेंट भेजना चाहते हैं, उन्हें पहले अपनी फाइल को गूगल ड्राइव में ट्रांसफर करना होगा।



फ्लिपकार्ट का ई-बुक स्टोर
- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम के डिजिटल स्टोर Flyte ई-बुक कैटिगरी में उतरने का फैसला किया है।
- इन ई-बुक्स को पढ़ने के लिए आपको फ्लाइट ई-बुक्स ऐप डाउनलोड करना होगा।
- अभी यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर ही उपलब्ध है। जल्दी ही यह विंडोज 8 पर भी उपलब्ध होगा। फ्लाइट ई-बुक्स स्टोर पर अभी करीब एक लाख ई-बुक्स हैं।

सैमसंग की अल्ट्राबुक
- सैमसंग ने भारतीय बाजार में दो नई अल्ट्राबुक और एक नोटबुक लॉन्च की हैं।
- ये हैं : सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच, सैमसंग नोटबुक सीरीज 9 और सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्राबुक।
- सैमसंग सीरीज 5 अल्ट्रा टच सैमसंग की पहली टच अल्ट्राबुक है। यह विंडोज 8 पर चलती है। इसकी कीमत है 64 990 रुपये।

एचटीसी का एंड्रॉयड अपडेशन
- एचटीसी ने अपने वन एक्स यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 4.1 अपडेशन की शुरुआत कर दी है।
- यूजर्स के पास इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है तो वे इस रूट को फॉलो करके अपडेट हासिल कर सकते हैं: Settings > About > Software updates >Check now

मोबाइल से जानें बैंक बैलेंस
- मोबाइल फोन के जरिए अपना बैंक बैलेंस चेक करना और चेक बुक की रिक्वेस्ट भेजना आसान बना दिया गया है।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा।
- इस सुविधा के लिए अभी तक आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है जिस पर ऐप डाउनलोड करके आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इस नई सुविधा से किसी भी तरह के साधारण मोबाइल फोन से भी यह सुविधा ली जा सकती है।
- वर्तमान में यह सुविधा एमटीएनएल और बीएसएनएल नेटवर्क पर 23 बैंकों के लिए उपलब्ध है।

आईटी एक्ट की नई गाइडलाइंस
- आईटी एक्ट के सेक्शन 66ए के तहत होने वाली गिरफ्तारियों के संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
- अब इस एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए किसी सीनियर पुलिस अधिकारी की मंजूरी लेना जरूरी होगा। अभी तक सिर्फ थाना प्रभारी ही अपने स्तर पर कार्रवाई करते रहे हैं।
- अब शिकायत दर्ज करने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में डीसीपी लेवल जबकि शहरी इलाकोंमें आईजी लेवल के अधिकारी से मंजूरी लेना जरूरी होगा।

Unknown

About Unknown -

Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.

Subscribe to this Blog via Email :